वाराणसी/जंसा-जसा थाना क्षेत्र के देवता तालाब कुरौना गाँव के पास बुधवार रात 9 बजे तेज रप्तार अनियंत्रित इंडिगो कार यूपी 65 डीटी 1685 पलटने से अपने घर त्रिलोचन महादेव खालिसपुर कला वापस जा रहे जित्तू विश्वकर्मा 22 की की मौत हो गयी और एक 8 वर्षीय पुत्र प्रियांशु विश्वकर्मा घायल हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिये भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जित्तू विश्वकर्मा 22 वर्ष अपने भाई के ससुराल सजोई गाँव निवासी रमेश विश्वकर्मा के यहाँ आया था अपने भाभी को छोड़ने।भाभी को छोड़कर वह अपने 8 वर्षीय पुत्र प्रियांशु के साथ घर वापस जा रहा था की जैसे ही वह देवता तालाब के पास पहुँचा था की तेज रप्तार इंडिगो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी जिससे मौके पर ही जित्तू की मौत हो गयी व पुत्र दीपक घायल हो गया।घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुच कर शव कब्जे मे ले लिया है।वही बच्चे का इलाज कराने के लिए ग्रामीणों व पुलिस के बीच हल्की नोकझोक भी हुई।वही इस बाबत जंसा एसओ का कहना है की शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया,घायल बच्चे का इलाज जंसा के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा
तेज रप्तार अनियंत्रित वाहन पलटी एक युवक की मौत:घायल बच्चे के इलाज को लेकर पुलिस से नोकझोक
