बरेली। तीन सौ बेड कोविड-19 अस्पताल को डिफिबिलेटर नाम की तो ईडी मशीने मिली है। इस मशीन से बेहोश होने वाले व्यक्ति की सीने को कितनी बार और दबाना है। इसका पता लगाने में आसानी होगी। तीन सौ बेड कोविड अस्पताल को मिली हृदय रिदम मशीन बताएगी कि बेसुध पड़े व्यक्ति को होश में लाने के लिए उसके सीने को कितनी बार दबाना है। इस मशीन को लेकर अस्पताल के स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग देने के लिए दिल्ली की एक कंपनी की एक टीम सोमवार को अस्पताल पहुंचेगी। एसीएमएस डॉ वागीश ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति बेसुध हो जाता है तो उसके सीने को पांच बार के स्टेप में 30 बार दबाया जाता है और फिर अपने मुंह से उसे सांस दी जाती है। इसके बाद भी अगर उस व्यक्ति को होश नहीं आता है तो यह एईडी मशीन ही बताएगी कि कितनी बार और सीने को दबाना है। जिससे कि उस व्यक्ति का दिल दोबारा काम करना शुरू कर देगा।।
बरेली से कपिल यादव