तांत्रिक पूजा के बहाने महिला से किया बलात्कार


मध्यप्रदेश/ टीकमगढ़। तांत्रिक क्रिया की पूजा करने के बहाने महिला को बनाया हवस का शिकार मामला बताया गया है कि टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बरेठी का है जहां एक महिला काफी दिनों से बीमार चल रही थी। परिजन जन महिला को अस्पताल ना ले जाकर कई तांत्रिकों से झाड़-फूंक करवाई जब महिला को आराम नहीं मिला तो परिजन को गांव के ही एक व्यक्ति ने एक तांत्रिक मनीराम रजक का पता बताया की परिजनों ने तांत्रिक से संपर्क किया तो चंदेरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कछिया घोड़ा का तांत्रिक मनीराम रजक दिनांक 17 फरवरी को वह ग्राम पंचायत बरेठी महिला के घर आया और रात्रि में महिला के परिजनों के साथ तंत्र विद्या करने का ढोंग करने लगा रात्रि करीब12 बजे परिजनों से हवन करने का बोलकर महिला को तांत्रिक पूजा के बहाने जंगल ले जाएगा परिजनों के कहने पर महिला के ससुर को साथ लें गया। जंगल में कुछ दूर जाने पर महिला के ससुर को पानी पिलाकर क़ुछ दूर भेजा औऱ बह बेहोश क़ुछ ऐसा ही महिला के साथ भी नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर तांत्रिक रफूचक्कर हो गया होश आने पर महिला अपने घर पहुँची पति और परिजनों को जंगल में हुई घटना के बारे में बताया तो परिजन महिला को लेकर बधा चौकी पहुंचे। जहां उन लोगों की रिपोर्ट नहीं ली गई अब महिला सहित परिजनों ने मोहनगढ़ थाने में घटना की रिपोर्ट मोहनगढ़ पुलिस ने किया मामला दर्ज।

संवाददाता श्याम बहादुर तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *