बरेली। कोरोना संक्रमण का हमला एक बार फिर तेज होता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में जिले मे पांच लोग कोविड पाजिटिव मिले हैं। इसमें एक परिवार कीे पति-पत्नी और बेटी शामिल है। राहत की बात यह है कि सभी संक्रमितों की हालत सामान्य है और होम आइसोलेशन में है। सिविल लाइंस चौपुला रहने वाले डॉक्टर की बेटी प्राइवेट कंपनी मे काम करती है। चार दिन पहले तबियत खराब होने पर उसने जांच कराई तो रिपोर्ट कोविड पाजिटिव आई। डॉक्टर और उनकी पत्नी की जांच में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीनों में संक्रमण के प्रभावी लक्षण नही है और कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी है। सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। रिछा के रहने वाले 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोविड पाजिटिव आई है। वह पेशे से दर्जी है। बुखार होने पर उसने जांच कराई तो रिपोर्ट कोविड पाजिटिव आई है। कोविड सर्विलांस अधिकारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि अगरास का रहने वाला युवक अयोध्या मे रह रहा है। वहां उसकी जांच हुई तो रिपोर्ट कोविड पाजिटिव आई है।।
बरेली से कपिल यादव