उत्तराखंड/ देहरादून- शासन द्वारा डॉ ० वाई० एस० रावत को निदेशक आयुर्वेद बनाया गया है।राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ, उत्तराखंड (पंजीकृत) के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया कि डॉ ० वाई० एस० रावत, जो कि चिकित्सा संवर्ग से है, को निदेशक आयुर्वेद बनाया जाना आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए हर्ष के साथ गर्व का भी विषय है, क्यूंकि अभी तक इस पद पर चिकित्सा शिक्षा संवर्ग से ही नियुक्ति होती रही है, पहली बार चिकित्सा संवर्ग से आयुर्वेद निदेशक बनने पर आयुर्वेद चिकित्सकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
इसमें प्रान्तीय आयुर्वेद एवं यूनानी संघ के साथ-साथ समस्त आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिनके द्वारा चिकित्सा संवर्ग का निदेशक बनाने हेतु लगातार शासन स्तर पर दबाव बनाया गया, जिसका सुखद परिणाम आज सामने आ गया है।
इसी क्रम में आयुर्वेद चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल ने आयुर्वेद निदेशालय में नवनियुक्त आयुर्वेद निदेशक डॉ० वाई० एस० रावत से मिला एवं उन्हें आयुर्वेद निदेशक बनने पर शुभ कामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडल में डॉ० अजय चमोला, डॉ० कैंन्तुरा, डॉ० जे० एन० नौटियाल, डॉ० डी० डी० बधानी, डॉ० दीपांकर बिष्ट, डॉ० गजेंद्र बसेरा, डॉ० महेश जोशी, डॉ० रमेश चौहान, डॉ० राजेंद्र तोमर, डॉ० हर्ष सिंह धामी, डॉ० हरिमोहन त्रिपाठी आदि इत्यादि शामिल रहे।
डॉ० वाई० एस० रावत द्वारा इस सम्बन्ध में प्रांतीय संघ एवं चिकित्सा संवर्ग के प्रयासों की सराहना की गयी।