डॉ सतपाल भटेजा के साथ लोगों ने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा नानक सिह से मुलाकात

बठिंडा/पंजाब- जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पदभार संभालते ही उन्हें बठिंडा तैनाती पर डॉक्टर सतपाल भटेजा इंद्रजीत सिंह साहनी रणजीत सिंह ग्रेवाल सुरेंद्र जीत सिंह साहनी कांग्रेस के नेताओं ने डॉक्टर नानक सिंह को बधाई दी और कहा कि बठिंडा जिला डॉक्टर नानक सिंह की अगुवाई में जो पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम चलाई गई है नशे के समाप्त करने के लिए पुलिस द्वारा अहम भूमिका निभाई जाएगी इस पर डॉक्टर नानक सिंह एसएसपी ने कहा कि जो पुलिस द्वारा नशा को रोकने के लिए कार्य किए जा रहे हैं उसे नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस 24 घंटे बठिंडा शहर के लोगों की सेवा के लिए अपना कार्य कर रही है इस मौके पर राजीव गांधी लोक भलाई मंच के चेयरमैन डॉक्टर सतपाल भटेजा ने लोगों से अपील की कि वह नशे को समाप्त करने के लिए पुलिस का सहयोग दें क्योंकि जब तक आम जनता पुलिस का सहयोग नही देगी पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती इसलिए पुलिस का सहयोग करें ताकि नशो का समापन किया जा सके इस मौके पर राजीव गांधी लोक भलाई मंच के सभी मेंबरों ने भी प्रण लिया कि वह नशा ना करेंगे और ना ही बेचने देंगे और ना ही किसी को करने देंगे।
– बठिंडा से अश्विनी कुमार के साथ राज कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *