बरेली। डेलापीर मंडी मे पाबंदी के बावजूद फुटकर कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही। मंडी में बड़ी संख्या में लोग फड़ लगाकर सब्जियों और फलों की बिक्री कर रहे हैं। फुटकर कारोबार होने से मंडी में भीड़ भी काबू नहीं हो पा रही। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए मंडी मे फुटकर खरीद करने आने वालों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। बिना लाइसेंस वाले फड़ विक्रेताओं के भी मंडी मे कारोबार पर रोक है। इसके बावजूद मंडी में धड़ल्ले से फुटकर बिक्री हो रही है। सोमवार की सुबह मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते दिखे। भीड़ के चलते मंडी में पैर रखने की जगह नही थी। सैकड़ों लोगों की भीड़ गलियों में खरीददारी करने घुसी हुई थी। तमाम लोग स्कूटी-बाइक और रिक्शे पर खरीददारी करने पहुंचे थे जिनसे गलियां आम दिनों की तरह अटी हुई दिखाई दी। एक-एक दुकान पर 20-20 लोगों की भीड़ साफ तौर पर जता रही थी कि दुकानदारों पर बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से सख्त हिदायत दिए जाने के बावजूद कोई असर नहीं हुआ। मंडी के गेट पर प्रवेश रोकने के लिए मंडी समिति के कर्मचारी और पुलिस कर्मी भी नजर नहीं आये। डेलापीर मंडी में थोक कारोबारियों का कहना है कि फुटकर बिक्री पर पाबंदी है, जो लोग मंडी में फुटकर बिक्री कर रहे है। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए समिति के सचिव अनिल कुमार से सम्पर्क करेंगे।।
बरेली से कपिल यादव