डीसीएम से सैकड़ो पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी/कछवांरोड – क्षेत्र के रूपापुर के पास मंगलवार की तड़के एसएसपी के निर्देश पर एसपीआरए व सीओ बड़ागाँव के निर्देशन में चलाये जा रहे चेकिन के दौरान प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद विश्वजीत प्रताप सिंह को मुखबीर से सुचना मिली की इलाहाबाद के तरफ से एक डीसीएम गाड़ी पर अवैद्य अंग्रेजी शराब लादकर बिहार ले जाया जा रहा है जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपने हमराहियों व कुछ पुलिस फ़ोर्स को सादे वर्दी में तैनात कर चेकिग में लगे थे की इलाहबाद के तरफ से आ रही डीसीएम संख्या (D.L.I.M.2978) दिखाई दी जब पुलिस कर्मियो ने उस गाड़ी को रुकने का इसारा किया तो चालक गाड़ी तेजी से पुलिस पर चढ़ा कर भगाना चाहा मगर पुलिस फ़ोर्स तत्परता पूर्वक डीसीएम की घेरे बन्दी कर रोक कर तुरन्त चालक व उसमे बैठे तस्कर को अपने कब्जे में ले लिया थाने लाकर गाड़ी की तलासी ली गई तो गाड़ी के ढाले में लगभग 388 पेटी अंग्रेजी शराब कुल(18624) शीशी लदी थी शीशी पर बाम्बे स्पेशल बिस्कि का लेबल लगा है। कोई समझ न पाये इसलिए पेटी के ऊपर गठ्ठर लाद दिए थे।पकड़े गए तस्करो में के पास से बरामद शराब की कीमत लगभग 30 लाख 72 हजार रूपये बताई गई।पकड़े गए तस्करो में मुनील कुमार व किशन कुमार निवासी गड़ ग्राम लोधाश थाना इराठी बक्सर बिहार को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ धारा 279,307, 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के आलावा एसआई मिथिलेश,कांस्टेबल विकास,राम अवतार,फुलबदन रहे।

रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *