आजमगढ़- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही महिलाओं,बालिकाओं की सुरक्षा जागरूकता के लिए अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान (01 जुलाई से 31 जुलाई 2019 तक) का संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर स्वामी रामानन्द सरस्वती पुस्तकालय संस्थान द्वारा बालिका सुरक्षा जागरूकता पर गीत प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि यह रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारम्भ होकर एलवल पुलिस चौकी, थाना कोतवाली तथा नगर पालिका चौराहा होते हुए पुलिस लाइन के प्रांगण में समाप्त हुई। उन्होने बताया कि इस रैली का उद्देश्य महिलाओं,बालिकाओं में सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस अवसर पर एसपी सिटी कमलेश बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात तारीक मोहम्मद, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी,अनामिका सिंह पालीवाल सचिव अभया महिला सेवा संस्थान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़