बरेली। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र मे डीएम आवास के बाहर खड़ी कपड़ा व्यापारी की कार का लॉक तोड़कर बदमाशों ने दिनदहाड़े ढाई लाख की रकम चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की। घटना का मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थाना भोजीपुरा के गांव चौपारा सुमाली मे रहने वाले तस्लीम की जादोपुर गांव में कपड़ों की दुकान है। तस्लीम ने बताया कि उन्होंने इज्जतनगर के मुंशीनगर में एक मकान का सौदा किया था। जिसका बुधवार को बैनामा होना था। बैनामा से पहले मंगलवार को वह अपने पिता मुबारक हुसैन और ससुर इमाम बख्श के साथ स्टांप खरीदने समेत अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी करने आए थे। दोपहर करीब एक बजे डीएम आवास के बाहर उन लोगों ने कार खड़ी की और कागजी प्रक्रिया के लिए वकील का नंबर लेने चले गए। करीब 15 मिनट बाद वे लोग लौटे तो कार का लॉक टूटा हुआ था और डैशबोर्ड में रखे ढाई लाख रुपये चोरी हो चुके थे। उन्होंने तत्काल यूपी 112 को सूचना दी तो कुछ ही देर में कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। तस्लीम की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर बदमाशों की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव