बरेली। गुरुवार को अप-डाउन की कई ट्रेनें निरस्त थी जबकि काशी विश्वनाथ, अवध आसाम आदि ट्रेनें कई-कई घंटा विलंब से बरेली जंक्शन पहुंची। ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ थी। सुबह से रात तक यात्री ट्रेनों के इंतजार में परेशान रहे। गुरुवार को (04303) दिल्ली स्पेशल, (18103) जलियांवाला बाग, (15119) देहरादून (14523) हरिहरएक्स., (04380) बरेली-रोजा पैसेंजर, (14004) फरक्का एक्सप्रेस, (14118) जनसेवा पूर्णियाकोट, (22584) डबल डेकर आदि ट्रेन निरस्त थीं। वहीं (15128) काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2.30 घंटा, (15910) अवध आसाम एक्सप्रेस 6.30 घंटा, (20506) डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 1.45 घंटा, (12358) दुर्गियाना एक्सप्रेस 2.45 घंटा, (13151) सियाहदाह, (22453) राज्यरानी आदि ट्रेनें समय से लेट पहुंची। वही कोहरा के चलते गुरुवार को बरेली जंक्शन पर ट्रेनों की लेटलतीफ के कारण यात्रियों की भीड़ रही। कई ट्रेनें रद होने से परेशानी हुई। 70 फीसदी ट्रेनों का संचालन एक मार्च तक को बंद कर दिया गया है। जो ट्रेनें चल रही है। उनमे जबर्दस्त भीड़ हो रही है। जनरल टिकट लेकर भी लोग स्लीपर और एसी कोचों में घुसते हैं। जिसको जहां जगह मिलती है, उसी कोच में चढ़ता है। हंगामों और विवाद की सूचनाएं कंट्रोल तक पहुंचती हैं। ऐसे में भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुरक्षा को विशेष मॉनीटरिंग करने को कहा है। यात्री ट्रेन मे लटककर सफर न करें। टिकट चेकिंग स्टॉफ के साथ-साथ आरपीएफ जीआरपी ने यात्री सुरक्षा को लेकर ट्रेनों में स्क्वॉड की संख्या बढ़ा दी है।
– बरेली से कपिल यादव