बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शेरगढ़ से ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लेकर मीरगंज जा रहे किसान की ट्राली मे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर चालक के बरावर मे बैठे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव ब्यौधा निवासी धर्मवीर सिंह खेती कर परिवार का पालन पोषण करते थे। रविवार की देर रात साढ़े ग्यारह बजे करीब धर्मवीर गन्ने की भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर मीरगंज जा रहे थे। वह चालक के बरावर वाली सीट पर बैठे थे। इसी दौरान फतेहगंज पश्चिमी के पास कमानी वाले पुल के पास पहुंचते ही पीछे से आते ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। जिससे बरावर वाली सीट पर बैठे धर्मवीर सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद मौका पाकर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतक के भाई सोमवीर सिंह ने बताया कि उनकी जेब से 19 हजार रूपए भी गायब है। रूपए किसने निकाल लिए इसका सुराग लगाया जा रहा है। पुलिस की सूचना पर पीएम हाउस पर धर्मवीर की लाश देखकर परिवार मे कोहराम मच गया।।
बरेली से कपिल यादव