गाजीपुर। जमानिया क्षेत्र के राईस मिल रोड स्थित एक कुटिया के सामने रविवार की सुबह एक युवक की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार स्थानीय स्टेशन बाजार के वार्ड नं 20 निवासी 20 वर्षीय दिलीप वर्मा पुत्र कैलाश वर्मा बाइक द्वारा एनएच 24 से होते हुए बड़ेसर नहर पुलिया के तरफ जाते समय तहसील मुख्यालय की ओर जा रहे ट्रक को ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास करने लगा तभी अनियंत्रित होकर वह ट्रक के पहिये के नीचे आ गया। जिससे उसका बाँया हाथ कट गया और दाहिना हाथ काफी जख्मी हो गया जिससे दिलीप छटपटाने लगा। जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया। जिसकी सूचना राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी ने डायल 100 के माध्यम से गंभीर रूप से जख्मी दिलीप को जमानियां पीएचसी भेजवाया जहां इलाज के दौरान दिलीप अपनी जिंदगी की जंग हार गया। दिलीप के मौत पर परिजन रोने बिलखने लगे। इस घटना से मृतक दिलीप के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दिलीप के मामा छोटे लाल वर्मा ने बताया कि दिलीप अपने चार भाइयों में तीसरा भाई था। इस संबंध में चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
-प्रदीप दुबे,गाजीपुर