मीरजापुर-मामला चील्ह थाना क्षेत्र के टेढ़वा पुल के पास बुधवार को देर शाम ट्रक व एंबुलेंस में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एंबुलेंस चालक समीर 20 की घटनास्थल पर मौत हो गई ।उसका एक अन्य सहयोगी नईम उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने शव को अत्यंत परीक्षण के लिए सुरक्षित रखवा दिया तथा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में घायल नईम को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया वाराणसी के लिए प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के तऱकापुर मोहल्ले के निवासी मुनव्वर अली उर्फ बबलू का पुत्र 20 वर्षीय समीर 108 एंबुलेंस का चालक है तथा उसका सहयोगी नईम पुत्र मोहम्मद हनीफ बुधवार को जिला अस्पताल से एक मरीज को वाराणसी के लिए गए वापस उधर से लौटते समय औराई मीरजापुर मार्ग पर पुल के पास ट्रक व एंबुलेंस मैं जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एंबुलेंस चालक वह उसका सहयोगी दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे समीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और नईम को मंडली इलाज के लिए ले जाया गया घटना की जानकारी होने पर अस्पताल में काफी भीड़ इकट्ठा हो गए गई थी।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट