सीबीआई में चयनित हुए शाहजहांपुर के प्रमोद कुशवाहा

शाहजहांपुर – अल्लाहगंज शाहजहांपुर जिला तहसील व ब्लाक जलालाबाद श्रीनगर पंचायत अल्लाहगंज मोहल्ला बगिया के रहने वाले 28 वर्षीय प्रमोद कुमार कुशवाहा पुत्र डॉक्टर मानसिंह कुशवाहा ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीबीआई एग्जाम में सीबीआई सहायक लोक अभियोजक परीक्षा में 14 वा स्थान प्राप्त कर सीबीआई में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो पोस्ट प्राप्त किया। आज रिजल्ट आउट होते 14 स्थान प्राप्त करने पर परिवार से लेकर मोहल्ले में व नगर अल्लाहगंज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और डॉ मानसिंह कुशवाहा को बधाइयां देने वालों का तांता लगने लगा। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर डॉक्टर कुशवाहा ने बताया कि प्रमोद कुमार कुशवाहा ने पंडित रामनाथ मिश्र उप माध्यमिक विद्यालय अल्लाहगंज से हाई स्कूल उत्तीर्ण कर स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्लाहगंज से इंटर उत्तीर्ण कर SS कॉलेज शाहजहांपुर से LLB और बरेली से एल एल एम नेट आदि की पढ़ाई की जिसके बाद प्रमोद ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लेना शुरू कर दिया और जिसके बाद प्रमोद ने CBI सहायक लोक अभियोजक परीक्षा में 14 वा स्थान प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया प्रमोद कुमार कुशवाहा तीन भाई है और दो बहने बड़ा भाई राजवीर सिंह कुशवाहा आर सिंह हॉस्पिटल फर्रुखाबाद में कंपाउंडर और छोटा भाई बलवीर कुशवाहा बालाजी मेडिकल स्टोर अल्लाहगंज में खोले हुए हैं बड़ी बहन शिक्षामित्र में लगी हुई है और छोटी बहन घर पर गृह कार्य साथ पढ़ाई करती है। पिता के अनुसार प्रमोद कुमार कुशवाहा शुरू से ही पढ़ने में बहुत अच्छा रहा डॉक्टर कुशवाहा के अनुसार उम्मीद है कि प्रमोद और आगे ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।