चन्दौली- सरकार द्वारा किये गए विकास के दावों का पोल खोल रहा है सड़क व नाली की मरम्मत ही। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों के अनुसार लगभग एक दशक पहले खड़ंजे वाली सड़क बनायी गयी थी जिसके बीच में एक मीटर चौड़ी नाली का निर्माण कराया गया था जिससे लोगों के घरों का गंदा पानी बाहर निकल सके नाली के ऊपर आरसीसी स्लैब रखे गए थे ताकि आने-जाने में जहां किसी को कठिनाई ना हो वहीं सड़क की चौड़ाई भी कम ना हो। लेकिन मरम्मत के अभाव में जहां सड़क की स्थिति खराब हो गयी है वहीं नाली के ऊपर रखा स्लैब भी जगह जगह टूटकर नीचे चला गया है। जिससे नाली भी जाम हो गयी है 5 साल से ऐसी ही स्थिति है। यदि कोई बीमार पड़ जाए तो रिक्शा भी नहीं आ पाता। जहां से वाहन के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जाता है। विधायक के साथ ही शासन प्रशासन से शिकायत के बाद भी इस समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। वहीं नगर वासियों ने बताया कि कई वर्षों से जूझ रहे इस समस्या के निदान नही हुआ विधायक भी नापी करवाकर इसकी मरम्मत कराने का वाद की लेकिन सिर्फ वादा कर के चली गईं। यहां प्रतिदिन कोई ना कोई गिरकर चोटिल हो रहा है लेकिन किसी को यहां के लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है।
रंधा सिंह चन्दौली