रुड़की-नगर पंचायत की टीम द्वारा अपर तहसीलदार सुशीला कोठियाल के दिशा निर्देशन में नगर में पॉलिथीन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। जिसमें एक दुकानदार से 14 किलो पॉलिथीन जप्त करने के बाद उससे 5000रुपए जुर्माने के रुप में राजस्व वसूला गया। तो वहीं दूसरी ओर पॉलिथीन में सामान ले जाते हुए एक आम नागरिक से भी सौ रुपये का राजस्व जुर्माने के रुप में वसूला गया। इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही नगर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया तथा अधिकांश व्यापारियों ने पॉलिथीन को छुपा कर रख लिया अपर तहसीलदार सुशीला कोठियाल द्वारा सभी व्यापारियों को चेतावनी दी गई कि वह नगर को पॉलिथीन मुक्त बनाने में नगर पंचायत प्रशासन का सहयोग करें। और पॉलिथीन पर पूर्ण रुप से अंकुश लगा कर भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन योजना को सफल बनाने में अपनी भूमिका मुख्य रूप से निभाएं ज्यादातर दुकानों से पॉलिथीन गायब मिली और कपड़े के ठेले दुकानों पर पाए गए। इस कार्रवाई में उनके साथ *नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राजेश पुरी,बएसआई चिंतामणि सकलानी, मुख्य लिपिक ओमपाल सिंह, लिपिक राजेंद्र कुमार, दीपक शर्मा, अरुण कुमार, जुल्फान अली मुख्य रूप से मौजूद रहे।
-तसलीम अहमद,हरिद्वार
झबरेड़ा में दुकानों पर हुई छापामार कार्रवाई! पॉलीथिन जप्त जुर्माना वसूला
