Breaking News

ज्ञानवापी मस्जिद पर मौलाना शहाबदुद्दीन बोले- मसले को तूल देकर माहौल बिगाड़ने की जा रही कोशिश

बरेली। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के मामले को लेकर बरेलवी धर्मगुरू मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने खुलकर बोला है। उन्होंने कहा कि इस मामले को तूल देकर माहौल बिगाड़ा जा रहा। मौलाना ने ताजमहल के मुद्दे को भी बेवजह का मामला बताया है। सुन्नी बरेलवी मसलक के ऑल इंडिया तंजीम उलमा-ए-इस्लाम के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। उनके मुताबिक बनारस की ऐतिहासिक ज्ञानवापी मस्जिद मुगल बादशाह औरंगजेब आलमगीर ने बनवाई थी ये सरासर झूठ बात है। बताया गया कि साल 1669 के वक्फ नामा का हवाला दिया जा रहा है मगर उसके अध्ययन से कहीं यह बात साबित नहीं होती कि मंदिर को तोड़ा गया है। मौलाना के मुताबिक केंद्र सरकार ने 1991 में धर्म स्थलों से जुड़े विवादों में यथास्थिति बनाए रखने के लिए एक कानून पार्लियामेंट मे पास किया था। इस कानून में बाबरी मस्जिद मुद्दे को बाहर रखा गया था। बताया गया कि इस कानून में स्पष्ट तौर पर यह कहा गया है कि 1947 से पहले जो धर्मस्थल जिस स्थिति में था उसी स्थिति में रहेगा। मौलाना के मुताबिक चंद फिरकापरस्त ताकतें भारत की गंगा-जमुनी तहजीब और इत्तेहाद को तोड़ने में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद को बाबरी मस्जिद की तरह राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश हो रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *