लखीमपुर खीरी- जेके सीमेंट लिमिटेड द्वारा वैसे तो कई प्रकार के ब्रांड कंपनी मार्केट में उतार चुकी लेकिन आज लखीमपुर खीरी में एक नए ब्रांड का विस्तार करते हुए पहली गाड़ी वर्मा मार्केटिंग एजेंसी पर उतारी जिसका पूजन अर्चन कर बड़ी धूमधाम के साथ वर्मा मार्केटिंग एजेंसी के प्रोपराइटर हरी प्रसाद वर्मा जी ने अपने गोदाम पर रखवाया इसमें कई जेके सुपर के डीलर बंधु ,आर्किटेक्ट ठेकेदार, राजमिस्त्री भाई व कंपनी के अधिकारी एरिया मैनेजर आदिल खान, सेल्स ऑफिसर उज्जवल तिवारी, टेक्निकल अधिकारी अजय कुमार व टेक्निकल वैन अधिकारी अंकित कुमार आदि लोग मौजूद रहे साथ ही साथ इस ब्रांड को मार्केट में तेजी से फैलाने के लिए सभी आर्किटेक्ट भाइयों व मिस्त्री भाइयों से एरिया मैनेजर आदिल खान जी ने गुजारिश की और कहा कि हम गुणवत्ता के साथ–साथ बेहतर क्वालिटी देने का प्रयास करते है और आगे भी करते रहेंगे और कस्टमर को एक ऐसा सीमेंट ही नही बल्कि उसके साथ साथ एक सीमेंट में अच्छे प्रोडक्ट का भरोसा भी देगे।
– अनुराग पटेल