बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- जूता चप्पल के थोक व्यापारी निराले उस्ताद के गोदाम में शनिवार की रात भीषण आग लग गयी जिसमें मोटा नुक़सान होने की आशंका है
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला सराय में मंदिर के पास जूता चप्पल के थोक व्यापारी निराले उस्ताद का घर एवं गोदाम है नीचे के हिस्से में गोदाम बना हुआ है और ऊपर के हिस्से में इनका परिवार रहता है
शनिवार की रात दस बजे के आसपास इनके गोदाम में लपटे उठ रही थी मोहल्ले वालों ने साहस का परिचय देते हुए राहत कार्य में जुट गये तमाम लोग पाइप से पानी की बोझार कर रहे थे यदि मोहल्ले के लोग इस तरह से मदद करने में नही जुटते तब हादसा बड़ा हो सकता था देर रात तक लोगों का हुजूम लगा रहा था
बताया जा रहा है जिस समय यह हादसा हुआ है उस समय इनके घर पर कोई भी पुरुष मौजूद नही था अगर मोहल्ले वालों ने मदद नही की होती तो माल के साथ साथ किसी की जान भी जा सकती थी
हालाँकि यहाँ के लोगों में यह चर्चा होती रही कि फ़ाइअर विग्रेड वालों ने कोई विशेष रुचि ही नही दिखाई दी वरना आग कुछ देर पहले बुझ सकती थी फ़ाइअर विग्रेड की गाड़ी धटनास्थल तक ही नही पहुँच सकी और पहुँचती भी कैसे क्योंकि यहाँ के रास्ते बेहद तंग है जगह जगह अतिक्रमण हो रहे है लेकिन प्रशासन मौन धारण किये हुए है।
-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट