मुज़फ्फरनगर /भोपा-जनपद मु0 नगर में लोक डाऊन का कड़ाई से पालन एंव जुम्मे की नमाज को लेकर जिले के आलाधिकारियों के दिशानिर्देशनो में थाना प्रभारी भोपा संजीव कुमार अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ दिन भर क्षेत्र में करते रहे गस्त।
क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में पड़ने वाली मस्जिदों के आस पास जहां पुलिस का सख्त पहरा रहा तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समाज के लोगों से थाना प्रभारी ने बीते दिन से ही अपील कर रखी थी की सभी लोग जुम्मे की नमाज अपने अपने घरों पर ही पढ़े ।
जिसका आज खासा असर भी देखने को मिला जहां सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने जुम्मे की नमाज अपने अपने घरों में पढ़ी तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए एक दूसरे से अपील भी की गई की सभी अपने अपने घरों में ही रहें बिना वजह घरों से बाहर न निकले तथा एक सभ्य नागरिक कहलायें।।
– भगत सिंह