भदोही। जिलाधिकारी विशाख जी ने जिला स्वच्छता समिति एवं 6 मार्च 2018 से 19 मार्च तक दो सप्ताहिक शौचालय निर्माण दिवस के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण ग्राम पंचायत दरवासी वनवासी बस्ती में आधें-अधूरे शौचायल का निर्माण होने एवं ग्राम पंचायत दरवासी में शौचालय लाभार्थी सुनील पुत्र संतलाल, सोनू पुत्र बहादुर, लड्डू पुत्र रामश्रृगांर, प्रभावती पत्नी संतलाल, राजेश्वर पुत्र पतिराज, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र गुनीराज, महेन्द्र पुत्र गुनीराज, के शौचालय में गढ्ढ़ा की खुदायी सही मानक से न होने पर जिलाधिकारी विशाख जी के तेवर तल्ख हो गये, ग्राम पंचायत अधिकारी समरजीत यादव को कारण बताओं नोटिस जारी किया। ग्राम पंचायत दरवासी के लाभार्थी प्रभावती पत्नी संतलाल आवास के लिए फरियाद की जिस पर जिलाधिकारी ने पात्र लाभार्थी को आवास देने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया। इसके पश्चात् ग्राम पंचायत ऊॅज मुगरहा के लाभार्थी बृजलाल पुत्र रामअभिलाख, हीरावती पत्नी अमृतलाल, बुनेलाला पत्नी राजेश, सुनीता पत्नी कैलाश, डगहर पत्नी रामफेरन, के शौचालय का निर्माण कार्य सही पाया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियो को चेताया कि कार्य में अधिक गति लाने के राजमिस्त्रीयों की संख्या बढ़ाये, कार्य को मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल त्रिपाठी, थानाध्यक्ष ऊॅज विवेक उपाध्याय एवं सम्बन्धित अधिकारी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
पत्रकार आफताब अंसारी भदोही