गौतम बुद्ध नगर- जनपद के खिलाड़ियों द्वारा खेलों में की विभिन्न स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी दक्षता का परिचय देते हुए जिले का नाम रोशन किया जा रहा है इसी कड़ी में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से ऐसे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है, ताकि उनके द्वारा आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए जनपद गौतम बुद्ध नगर का नाम पूरे प्रदेश तथा देश में रोशन कर सकें। इस कड़ी में आज उनके द्वारा तीन खिलाड़ियों को 10-10 हजार रूपये का चेक प्रदान करते हुए उत्साहवर्धन किया गया है। जिसमें आज जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी धर्म सिंह भाटी मास्टर्स, इंटरनेशनल खिलाड़ी वंशिका चौधरी एवं तराना खान राज्यस्तरीय को 10000 – 10000 के चेक देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर भी उपस्थित रही।