बिहार: (सारण)छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड स्थित पहलेजाघाट धाम में जिलापरिषद भाग दो के माध्यम से बोलबम जानेवाली महिलाओं को स्नान करने के बाद कपड़ा बदलने में हो रही परेशानी को देखते हुए पण्डालरूम का निर्माण कराया गया । जिसका विधिवत उदघाटन जिलापरिषद की अध्यक्षा मीणा अरुण ने किया।मीणा अरुण ने लोगो को संबोधित करते हुए बोली कि बोलबम जानेवाली माताओं एवं बहनो को कपड़ा बदलने में जो परेशानी हो रही थी। उसको देखते हुये जिला परिषद के तरफ से यह पण्डालरूम बनवाया गया है। और अगले साल सावन माह तक वृहतरूप से और रूम का निर्माण कराया जाएगा।इस अवसर पर मुख्यरूप से सोनपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष बब्लू सिंह,उपप्रमुख श्यामबाबू राय,दीपक कुमार बीडीसी अजित कुमार बाबा,लालबाबू राय, मंटू सिंह,श्रीनेत कुमार सिंह, गूँजेश कुमार सिंह,नरेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार अलपानी बाबा,घोलटन सिंह तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
जिला परिषद के माध्यम से पहलेजाघाट धाम में पंडालरूम का किया गया शुभारंभ
