बरेली/मझौलिया- दुर्गा पूजा के मध्य नजर पुलिस कप्तान के निर्देश पर मझौलिया पुलिस ने मजिस्ट्रेड सह अंचलाधिकारी जौवाद आलम के देखरेख में फ्लैग मार्च निकाला गया।थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि यह फ्लैग मार्च रामनगर दुर्गा पंडाल, अहवर दुर्गा पंडाल, मझरिया शेख दुर्गा पंडाल, लालसरैया दुर्गा पंडाल होते हुये थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों पर फ्लैग मार्च निकाला गया।यह फ्लैग मार्च शांति प्रिय ढंग से दुर्गा पूजा व मेला के संपन्न होने के लिये निकाला गया।इस फ्लैग मार्च में दरोगा उदय कुमार, सुनील कुमार, केपी यादव, दिनेश प्रसाद,रामय्योध्या प्रसाद,सतेंद्र नाथ सिंह,हीरालाल प्रसाद, जमादार पंकज सिंह, संतोष कुमार राम, बिपिन शुक्ला, दिवाकर सिंह,विंदेश्वर राय, अखलेश ठाकुर सहित पुलिस बल शामिल रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट