गाजीपुर। महापद्म नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार न्यायिक सेवा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर चयनित ग़ाज़ीपुर के लाल अरुण कुमार शर्मा को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि अरुण कुमार शर्मा वर्तमान में अभियोजन अधिकारी के पद पर आजमगढ़ में तैनात हैं। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्री शर्मा और उनके माता पिता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि समाज में फैली बुराइयों को दूर करने हेतु संघर्ष करते रहने एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने की जरूरत है। कार्यक्रम में झारखंडेय ठाकुर नंद, बृजेश कुमार नंद, गोपाल प्रसाद नंद, ज्योति शर्मा नंद, धर्मेंद्र कुमार नंद, गुलाब शर्मा नंद, पत्तू लाल नन्द समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
-प्रदीप दुबे