राजस्थान-सादड़ी|मीजल्स व रूबेला जैसी जानलेवा बीमारी के रोकथाम के लिए सरकार सभी बच्चों को मुफ्त में यह टीकाकरण कर रही है। जिससे इस खतरनाक वायरस से बचा जा सके।इसके दुष्परिणाम को भाँप कर केंद्र सरकार ने इस महाअभियान की शुरुआत की है। पोलियो मुक्त भारत की तरह अब खसरा मुक्त भारत का लक्ष्य प्राप्त करना केन्द्र सरकार का उद्देश्य है।
इसी तरह सादड़ी के सेकेंडरी विद्यालय जाटो की डोरण मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में बच्चों को टीकाकरण किया गया जिसमें 98%
लक्ष्य अर्जित किया ।
इसमे विद्यार्थियों व अध्यापकों का उत्साह देखने लायक रहा।
रुबेला टीम प्रभारी श्रीमती शकुन्तला LHV CHC ब्लॉक देसुरी ने यह जानकारी दी।
इस मौके पर संस्था प्रधान जसाराम चौधरी, शिक्षक कालूराम माली , सूरज प्रजापति, शबनम बानू, कम्पोडर मुकेश सेन आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार दिनेश लूणिया