शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में पिछले लोकसभा में हुए चुनाव में लगातार मतदाताओं का रुझान मतदान करने कम होता जा रहा है। जिसके चलते हर साल 60 फ़ीसदी से कम मतदान हो रहा है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने विशाल जागरूकता रैली का आयोजन कराया गया है। जहां सैकड़ों की स्कूली बच्चों के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम करानेे के साथ और हस्ताक्षर जैसी प्रतियोगिता करा कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
शाहजहांपुर के ओसीएफ ग्राऊण्ड में चल रहे इस कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता के लिए कराया गया। जिले के सैकड़ों स्कूली छात्रों को यहां बुलाया गया। जहां साथ-साथ जहां के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किए गए इसके साथ ही हस्ताक्षर कराकर लोगों को प्रतिज्ञा दिलाई गई ताकि वह इस बार खुद वोट देने के साथ साथ आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें। वही डीएम अमृत त्रिपाठी का कहना है कि इन कार्यक्रम को जरिए जहां मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है वहीं साथ-साथ ईवीएम पर उठने वाले सवालों को लेकर मतदाताओं के सामने ईवीएम मशीन और की क्रियाविधि यों को भी समझाया जाएगा ताकि लोग ईवीएम सवालों के प्रति जागरूक हो सके।
अंकित कुमार शर्मा