बिजनौर- थाना कोतवाली शहर के बक्शीवाला क्षेत्र में आज एक कार्यक्रम के दौरान जहरीला रसगुल्ला खाने से कई बच्चों की हालत बिगड़ गई।गंभीर हालत में बच्चो को निजी अस्पताल सहित ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया।बच्ची के खतना कार्यक्रम के दौरान घर वालो ने बिजनौर के बुखारा बक्शीवाला रोड स्थित अक्शा स्वीटस से ये रसगुल्ले खरीदे थे।इन रसगुल्लों को कार्यक्रम खत्म होने के बाद वहा गए बच्चो को एक पैकेट में ये रसगुल्ले खाने के लिये दिये गए थे।बच्चे जैसे ही रसगुल्लों को घर पहुँचकर खाये वैसे ही बच्चों की तबियत खराब होने लगी।बच्चो को दस्त और उल्टी होनी शुरू हो गई।बच्चो की तबियत खराब होने पर परिजन बच्चो को लेकर अस्पताल की तरफ भागे।उधर कुछ बच्चों का इलाज जिला अस्पताल बिजनौर और शहर के निजी अस्पतालों में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बच्चो की तबियत खराब होने के बाद परिजन मिठाई के दुकान पर पहुँच गए और हंगामा करने लगे।परिजन घण्टो तक मिठाई की दुकान के सामने हंगामा करते रहे।इस हंगामा की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुची पुलिस ने मिठाई बेचने वाले दुकानदार पर उचित कार्यवाही का आश्वाशन देते हुए परिजनों को दुकान से हटाया ।उधर इस घटना को लेकर मौके पर पहुचे बिजनौर सीओ सिटी गजेंदर पाल सिंह ने बताया कि बक्शीवाला के रहने वाले फुरकान की बिटिया का आज खतना था।जिसमे ज़हीर दुकानदार की स्वीट की दुकान से रसगुल्ले गए थे।रसगुल्लों को खाने के बाद बच्चो की अचानक तबियत खराब हो गई।एक बच्चे को छोड़कर सभी बच्चों की हालत अब ठीक है।पुलिस अक्शा स्वीट मालिक के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही अमल में लाएगी।
बिजनोर से अनमोल सक्सेना की खबर