जनपद में बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा था नकली खाद:ब्रांडेड कंपनियों के रेपरों की भी हो रही थी छपाई

* दो थानो की संयुक्त पुलिस टीम व क्राईम ब्रांच ने की बड़ी कार्यवाही

मुजफ्फरनगर – जी हाँ जनपद मु0 नगर में कृषि विभाग की नाक के नीचे बड़े पैमाने पर नकली खाद, कीटनाशक दवाइयाँ,आटा बेसन और ब्रांडेड कंपनियों के खाली रैपर, बोरे ,बनाने का गौरख धन्दा चल रहा था और कृषि विभाग आराम से सोया था जिसपर मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के दिशा निर्देशनो में थाना शहर कोतवाली ,नई मंडी तथा क्राईम ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्यवाही करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है।

जनपद मु0 नगर में नकली/अवैध तरीके से तैयार किये जा रहे उर्वरक खाद तथा आटा के खाली बैग बनाने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश,किया है जिसमे पुलिस ने 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से नकली खाद, खाद बनाने के उपकरणों सहित भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, बोरे आदि बरामद किये हैं।

मुज़फ्फरनगर की पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में एस एस पी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा करते हुए बताया की थाना नई मंडी तथा कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिरों की सटीक सूचना पर अपने-अपने क्षेत्रों में नकली/अवैध तरीके से तैयार किये जा रहे उर्वरक तथा आटा के बोरे , रेपर बनाने वाले गैंग के 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जोकि काफी लम्बे समय से इस अनैतिक कार्य में लगे थे एस एस पी अभिषेक यादव ने बताया की नकली खाद बनाने वाले सभी आरोपी नमक, गेरू आदि विभिन्न चीजों से नकली खाद तैयार करके उन्हें असली बोरों की जगह सेम नकली बोरों में भरकर जनपद सहित विभिन्न शहरों में खाद की दुकानों पर सप्लाई किया करते थे जिसका पुलिस ने भंडा फोड़ करते हुए सभी को मय सामान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपियों में नवीन जैन पुत्र ईश्वर चंद जैन निवासी 64 प्रेम पुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मुज़फ्फरनगर, सन्नी पुत्र मदन लाल निवासी पटेल नगर थाना नई मंडी जनपद मुज़फ्फरनगर,रोहित पुत्र रामपाल सैनी निवासी तुलसी नगर कुकडा थाना नई मंडी जनपद मुज़फ्फरनगर,रमेश पुत्र रघुबीर निवासी बचन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर, परविंदर पुत्र ओमप्रकाश निवासी अवध विहार थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगऱ, विशाल पुत्र विक्रम सिंह निवासी अलमासपुर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर, आस मौहम्मद उर्फ आशू पुत्र अख्तरी निवासी मौहल्ला महमूदनगर थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगऱ शामिल है ।

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक फ्लेक्सो प्रिट्रिंग मशीन,एक सादी प्रिटिंग मशीन,तीन बैंग सिलाई मशीन,दो इलेक्ट्रोनिक काटे,62 बैग छापने के छापे (डाई), शक्ति भोग आटा मार्का खाली बैंग( 10-किग्रा)— 8500, दीना शुद्ध चक्की आटा मार्का खाली बैंग 10 किग्रा—2000, अन्य ब्राण्ड मार्का खाली बैग-3200, खाली बैग बिना प्रिन्टेड-4200, IFFCO उर्वरक की कॉपीराईट खाली बोरी-150,IPL पोटाश की कॉपीराईट खाली बोरी-147, पुरानी खाद(जिप्सम) की बोरी-19, नमक की भरी व खाली बोरी- 27,पॉवर जनरेटर इंजन-01, गाडी छोटा हाथी नं0 UP 12 BT 0960 बरामद हुआ।भारी मात्रा में अन्य नकली उर्वरक/आटा बनाने के उपकरण भी बरामद किये गए है पुलिस ने आज इनके विरुद्ध सम्बंधित मामले में कार्यवाही करते हुए इन्हें जेल भेज दिया है।।

रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *