हमीरपुर – 25 मई से 5 जून 2023 तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तृतीय संस्करण के तहत आयोजित होने वाले मशाल रिले/मशाल रैली (प्रचार वाहन) को आज जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने स्टेडियम परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मशाल रिले स्टेडियम से बांयी ओर राजकीय महिला डिग्री कालेज से शहीद पार्क तिराहे से बायीं ओर कोतवाली के सामने से सी0एम0ओ आफिस से बी०एस०ए० आफिस से किंग रोड राम जी जनरल स्टोर से बांयी ओर दीक्षित स्वीट्स तिराहे से दाहिनी ओर श्री विद्या मन्दिर इण्टर कालेज से रमेडी चौराहा से बायी ओर पी0एन0बी बैक से आलोक नर्सिंग होम से बांयी ओर बी०एस०एन०एल० आफिस से फायर सर्विस कार्यालय से राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हमीरपुर मे आकर सम्पन्न हुई ।
मशाल रिले के टीम लीडर प्रिन्स बाबू (क्रिकेट खिलाडी ,अर्न्तविश्वविद्यालय स्तर ) का स्वागत जिलाधिकारी ने फूल माला पहनाकर किया। मशाल रिले जिलाधिकारी स्वयं लेकर चल रहे थे।
मशाल रिले का फूल ,माले से जगह जगह स्वागत किया गया। मशाल रिले के शुभंकर पम्मू ने लोगों का अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया।
इसके पश्चात खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत 10.00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महिला डिग्री कालेज मे किया गया , इस कार्यक्रम मे जी०जी०आई०सी हमीरपुर /राजकीय महिला डिग्री कालेज हमीरपुर / सरदार पटेल बालिका इन्टर कालेज और पी०जी० डिग्री कालेज कुछेछा के छात्र/छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। अपराह्न में मशाल रिले जनपद हमीरपुर से जनपद लखनऊ के लिए प्रस्थान हुई।
जिलाधिकारी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तृतीय संस्करण की जानकारी देते हुए कहा कि गेम्स के प्रचार प्रसार हेतु 4 मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ अलग-अलग दिशाओं में दिनांक 05 मई 2023 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 के कर कमलों द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर रवाना की गई है। मशाल रैलियाँ सम्पूर्ण प्रदेश में खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 के आयोजन का सार्वजनिक प्रचार-प्रसार कर रही हैं।
मशाल रिले के पद संचलन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद ,एसडीएम सदर, एआरटीओ रामप्रकाश सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों, विभिन्न स्कूलों कालेजों के छात्र छात्राओं तथा जन सामान्य ने प्रतिभाग किया।