लखीमपुर,खीरी : जनपद में शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री रामलाल वर्मा के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी खीरी व क्षेत्राधिकारी गोला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी थाना मैलानी व चौकी प्रभारी संसारपुर SI दिनेश कुमार मय हमराही पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज कुख्यात अपराधी प्रेम बहादुर शर्मा पुत्र रामेश्वर शर्मा निo चौखड़िया थाना मैगलगंज को कठिंना नदी के किनारे कटरा घाट के पास गिरफ्तार किया गया जिसके कव्जे से भारी मात्रा में अवैध असलाह व असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए जिसमें दो अदद देसी तमंचा 12 बोर व एक अदद तमंचा 315 बोर व असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए जिसको थाना मैगलगंज से धारा 5/25 A-ACT शस्त्र फैक्ट्री में जेल भेज दिया गया है।।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट