छोटी दीपावली पर हुआ हवन श्रृंगार का कार्यक्रम

चंदौली/पड़ाव- हनुमान जयंती रूप चतुर्दशी छोटी दीपावली के दिन बड़ा ही विशेष महत्व है जो मंगलवार का अद्भुत संयोग भी है सारे दुखों को हरण करने वाले हनुमान जी का देवताओं में विशेष दर्जा प्राप्त है खासकर कलयुग में साक्षात दर्शन देने वाले संकट मोचन हनुमान जी बड़े ही दयालु एवं भक्ति भाव रखने वाले है इनके दर्शन मात्र से ही संकट कटने लगता है उक्त बातें डोमरी स्थित गुरुधाम आश्रम संकट मोचन अंजनेयर मंदिर के प्रांगण में सद विप्र समाज के प्रणेता कृष्णानंद जी महाराज के सूक्ष्म उपस्थिति में दर्शन लाभ एवं संत प्रमुख ज्ञानेश्वर स्वामी ने प्रवचन में कही जबकि इससे पूर्व सुबह 4-15 बजे जन्मोत्सव शुभा गमन हनुमान आरती एवं दैनिक पूजन 11-50 बजे हवन श्रृंगार का कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात सत्संग के दौरान ज्ञानेश्वर स्वामी का प्रवचन उसके बाद भंडारा का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें दूरदराज से आए हुए भक्त गणों ने प्रसाद ग्रहण किया इन सब कार्यक्रमों का आयोजन सद् विप्र संत समाज के देखरेख में हनुमान जयंती मनाया गया जो आश्रम के प्रांगण में दक्षिणी मुखी हनुमान दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं इस दौरान श्री चंद महाराज भुनेश्वर महाराज बृजेश महाराज महात्मा राजर्शी दास और अमित कुमार मुख्य रूप से रहे।

रिपोर्टर-:अखिलेश कुमार राय पड़ाव चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *