छात्राओं को नि:शुल्क बैग का किया गया वितरण

आजमगढ़- श्री अग्रसेन कन्या इंटर कालेज के प्राइमरी अनुभाग में कक्षा एक तक छात्राएं अब प्रोजेक्टर से पढ़ाई करेगी। विद्यालय में लगे प्रोजेक्टर का सोमवार को बीएसए ने उद्घाटन किया। इस दौरान कक्षा एक से आठवीं तक की छात्राओं को नि:शुल्क बैग का भी वितरण किया गया।
मुख्यअतिथि बीएसए देवेन्द्र कुमार पाडेय ने कहा कि हर छात्राओं को शासन की मंशा के अनुरूप सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।छात्राएं हर क्षेत्र में आगे पढ़ लिखकर बढ़े इसके लिए तमाम सुविधाएं सरकार उपलब्ध करा रही है।
प्रबन्धक सुमित कुमार ने कहा कि समिति के उपाध्यक्ष आशीष गोयल का प्रोजेक्टर लगाकर नेक काम किया है।प्रोजेक्टर से प्राथमिक की छात्राओं को समझने औंर प्रोजेक्टर स्क्रीन पर देखकर पढ़ाई आसान होगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डा. संगीता सिंह,अनूप कुमार अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,पीयूष अग्रवाल,रितेश अग्रवाल,रमेश अग्रवाल,सतीषचन्द अग्रवाल आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *