छात्रा से छेड़छाड़ कर वीडियो वायरल करने बाले पांच आरोपी को भेजा जेल

बरेली। छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तमंचे के बल पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ व अश्लीलता व वीडियो वायरल करने वाले पांच आरोपियों को जेल भेज दिया। बीते 21 सितंवर को थाना शाही के एक गांव निवासी इण्टर की छात्रा शीशगढ़ थाना क्षेत्र के एक कॉलेज से छात्रवृत्ति का फॉर्म ऑनलाइन व आधार कार्ड निकलवाकर पैदल अपने गांव जा रही थी कि रास्ते मे छात्रा को उसका सहपाठी प्रेमी मिला। दोनों भुडॉसी मोड़ पर सिहोर सहोड़ा रोड पर बैठकर बाते कर रहे थे। अचानक क्षेत्र के ही सात लड़के हाथों में चाकू और तमंचा लेकर आ गए। जिहोंने छात्रा के बैठे साथी को डराकर भगा दिया था और छात्रा से छेड़छाड़ व अश्लीलता करते हुए खींचकर गन्ने के खेत मे ले जाते हुए शर्मनाक वीडियो बनाई थी। वीडियो बनाने के बाद एक आरोपी के कहने पर बाकी आरोपियों ने छात्रा को घटना के बारे में किसी को न बताने की शर्त पर छोड़ा था। साथ ही किसी को बताने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना के बाद पीड़ित छात्रा ने खाना पीना छोड़ दिया था और घुट घुट कर जी रही थी। इसी बीच आरोपियों ने छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के वाद छात्रा के पिता ने आठ आरोपियों के खिलाफ शीशगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद छापामारी कर पांच आरोपी अध्यापक पुत्र देवकीनंदन गंगवार निवासी सहोडा, नरेश सैनी, सोनू कश्यप, उस्मान शाह निवासीगण भुडासी व अजहर निवासी ग्राम कमालपुर को गिरफ्तार कर लिया था। अजहर छात्रा का प्रेमी है। पकड़े गए पांचों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। फरार तीन आरोपी सुमित पाली, सोनू उर्फ टन टन गंगवार, प्रताप गंगवार को पुलिस तलाश कर रही है। थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *