Breaking News

छात्र जदयु की प्रदेश कार्यसमिति और जिला अध्यक्षों की बैठक हुई सम्पन्न

बिहार: (पटना)बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड छात्रों के समेकित विकास के लिए कृतसंकल्प रहा है। बिहार में जब से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड की सरकार बनी है, छात्रों के चहुंमुखी विकास की योजनाओं पर विस्तृत काम हुए हैं। पार्टी के अंदर भी छात्रों पर भरोसा है और उन्हें जिम्मेदारी बनाने की पहल माननीय मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार जी के दिशानिर्देशन में हुए हैं। आज छात्र जदयू की प्रदेश कार्यसमिति और जिलाध्यक्षों की बैठक हुई जिसमें निर्णय हुआ कि छात्र जदयू प्रत्येक विश्वविद्यालय व जिलों में प्रभारी भेजेगा और ये सभी प्रभारी 27 से 30 जुलाई तक अपने-अपने प्रभार क्षेत्र जिले व विश्वविद्यालय में प्रवास कर संगठन की मजबूती पर ध्यान देंगे। छात्र जदयू पार्टी की जड़ है और यह संगठन जितना मजबूत होगा पार्टी उतनी मजबूत होगी। बिहार युवाओं का राज्य है और युवा सबसे ज्यादा प्रगतिशील व विकासशील होते हैं। इनमें सीखने की क्षमता होती है ये किसी बात का अनुसरण भी जल्दी करते हैं। एक वक्त था जब विश्वविद्यालयों का कैंपस शैक्षणिक अराजकता व गुंडागर्दी के नाम पर बदनाम रहता था मगर जब से मान्यवर श्री नीतीश कुमार जी बिहार के मुख्यमंत्री बने, तब से विश्वविद्यालय कैंपस में शांति बहाल हुयी, वहां पढ़ाई का माहौल बना। विवि शिक्षकों को भी समय पर वेतन मिलने लगा। अक्टूबर महीने में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर राजधानी के बापू सभागार में जागृत केन्द्र संयोजकों का सम्मेलन होगा। हर विधानसभा में कम से कम 25 जागृत केन्द्र बनाना है और केन्द्र में 11 सदस्यीय टीम काम करेगी। हर विश्वविद्यालय में छात्र जदयू का एक-एक विस्तारक होगा उनका काम होगा कैंपस मे रह कर छात्रों की समस्याओं का समाधान करना व संगाथानको बढ़ाना । पूर्ण विश्वाश है कि छात्र जादू की जिम्मेदार कार्यसमिति अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करेगी और बिहार को सर्वाधिक विकसित प्रदेश बनाने के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभाएगी।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *