बरेली। शहर के बानखाना के रहने वाले राजमिस्त्री बबलू प्रजापति मकान बनाते समय करंट लगने से दो मंजिल से मेन रोड पर गिरे। उनके सिर में गंभीर चोट आई। वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। एक रिपोर्टर ने बबलू को (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) सीपीआर दी। टेस्ट को तेजी से दबाया। कुछ समय बाद बबलू की धड़कन आ गई। दिल मे रक्त का संचार होने लगा तभी आनन-फानन में बबलू को अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों का कहना है कि सिर में गंभीर चोट गिरने से लगी। अब सिर का ऑपरेशन होगा। बरहाल हालत अभी गंभीर बनी हुई है। शहर के मोहल्ला चाहबाई मे अरुण कुमार अग्रवाल का घर का निर्माण चल रहा है। दो मंजिल छत पर लिंटर, रेलिंग और शटरिंग का कार्य चल रहा है। शुक्रवार को राजमिस्त्री बनखाना के बबलू प्रजापति शटरिंग कर रहे थे। छत के पास से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। बबलू ने ध्यान नही दिया। हाथ मे एल्मोनियम-लोहे की फंटी लेकर काम करने लगे। हाइटेंशन लाइन मे इतनी तेज करंट थे। जिससे फंटी को करंट न अपनी ओर खींचा। एक ही झटके में बबलू 35 फीट ऊंचाई से नीचे गिरे। उसके सिर से खून बहने लगा। मुंह से झाग निकलने लगे। वहां सैकड़ों लोग भीड़ लगाकर खड़े थे। हर जुबां पर एक ही बात थी। अब इनमें कुछ नही बचा। राहगीर एक रिपोर्टर ने जब किसी को सड़क पर देखा। पूरी जानकारी लेने के बाद बबलू की सीपीआर की। बबलू के चेस्ट को 20 से 25 बार दोनों हाथों से प्रेशर के साथ दबाया। जिससे दिल मे फिर से रक्त का संचार होने लगे। बबलू की धड़कन आ गई। बबलू को ई-रिक्शा पर बैठाकर निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उपचार हो रहा है। डेलापीर के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ ही देर में बबलू का छोटा भाई सुनील, पत्नी प्रेमवती और कई रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। डाक्टरों का कहना है। ऊंचाई से गिरने की वजह से बबलू के सिर में गहरी चोट आई है। सिर का ऑपरेशन होगा।।
बरेली से कपिल यादव