गोंडा- अद्भुत, अविश्वसनीय सौम्य और जनपद के इतिहास को समेटे हुए गंगा-जुमनी तहजीब का प्रतीक बन चुके गोण्डा महोत्सव का रंगारंग समापन पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी के गीतों व कुलहिन्द मुशायरे के साथ हुआ। महोत्सव में एक ओर जहां स्थानीय प्रतिभाओं को अपना दमखम दिखाने का मौका मिला तो वहीं बालीवुड व लोक कलाकारों ने महोत्सव को यादगार बना दिया। महोत्सव में लोगों के मनोरंजन के अलावा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगभग सौ से अधिक स्टाॅल लगए गए थे। गोण्डा महोत्सव के अध्यक्ष/डीएम जेबी सिंह ने महोत्सव के सफल आयोजन एवं यादगार बनाने के लिए जिले की जनता, जनप्रतिनिधियों, महोत्सव के आयोजन में आर्थिक सहयोग करने वाले लोगोें, व्यवस्था में लगे हुए तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों तथा महोत्सव की शानदार कवरेज देने वाले सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया है।
*पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने महोत्सव को बनाया यादगार*
महोत्सव का चौथा और अन्तिम दिन लोक कलाओं से भरा रहा। महोत्सव की आखिरी शाम लोक गायिका मालिनी अवस्थी के नाम रही। मालिनी अवस्थी के स्टेज पर आते ही खचाखच भरा पण्डाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मालिनी अवस्थी ने अपनी प्रस्तुति सबसे पहले देवी गीत देवी मोरी झूलै लौंग की डरिया तथा उड़ि जाव सुगना सरयू पार मनाय लावो देबिन को गाकर देवी वन्दना की। इसके बाद लोकगीतों की परम्परा के तमाम विधाओं के गीत उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए जिस पर दर्शक झूम उठे। उनके द्वारा सोहर बाजत अवध बधइया दशरथ घर सोहर हो, हे रामा घर-घर बाजे ला बधइया हे रामा, रेलिय बैरन पिया को लिये जाय रे, हमरा गुलाबी दुपट््टा, हमे लगि जइहै नजरिया हो, नई झुलनी की छइयां दो घरिया बिताय दा हो, येहि ठइयां मोतिया हेरा गईल रामा, कहवां मैं ढूंढूं। देवी गीत मइया के भावै लाल सेनुरवा हो जगदम्बा मइया, सइयां मिले लरिकइयां मैं का करूं तथा पिया मेंहदी लियाय दा मोती झील से जायके साइकिल से नाय गााकर लोगों का मनमोह लिया तथा पूरे पण्डाल को जीवन्त बना दिया। उनके लोकगीतों की झमाझम प्रस्तुति की गई। जिलाधिकारी जेबी सिंह व उनकी धर्मपत्नी तथा पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने मालिनी अवस्थी को चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
फरह नाज की प्रस्तुतियों पर भी खूब थिरके लोग, मोहित कपूर डांस पार्टी द्वारा व लिटिल चैम्प फरहा नाज की प्रस्तुति पर मंत्रमुग्ध हुए लोग। महोत्सव की आखिरी शाम का पूरी तरह यादगार बनाने में मोहित कपूर डांस पार्टी द्वारा व सायंलिटिल चैम्प फरहा नाज की प्रस्तुति ने भी चार चांद लगा दिए। राजस्थानी गानों पर घूर नृत्य प्रस्तुत किया गया तो लिटिल चैम्प फरहा नाज के गानों पर युव झूमते नजर आए। फरह नाज द्वारा मेरी आख्या का यो काजल तथा होलिया में उड़े ला गुलाल गाया तो लोग झूम उठे। इसके बाद लोक गायक विक्रम विष्ट एण्ड पार्टी शानदार नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। अंकिता बाजपेई के फ्यूजन डांस व ढोल बाजे-ढोल बाजे का भी लोगों ने खूब आनन्द लिया।
*कुलहिन्द मुशायरे में नामचीन शायरों ने सुनाई अपनी रचनाएं*
महोत्सव की आखिरी शाम में देश के नामचीन शायरों ने शिरकत की और अपनी शायरियों से लोगों को ख्ूाब आनन्दित किया। जिगर और असगर का याद में आयोजित हुए मुशायरे में सबा बलरामपुरी बलरामपुर,जनाब जौहर कानपुरी कानपुर, जनाब अशोक साहिल दिल्ली, हाशिम फिरोजाबादी फिरोजाबाद, जनाब वसीम रामपुरी रामपुर, काबिश रुदौलवी फैजाबाद, श्रीमती शबीना अदीब कानपुर, रुखसार बलरामपुरी लखनऊ, अली बाराबंकवी बाराबंकी, विकास बौखल बाराबंकी, जनाब पीके धुत्त एटा, जनाब नदीम फर्रूख ने शिरकत की। मुशायरे का संचालन नदीम फर्रूख ने किया। विकास बौखल ने जीएसटी व पुलिस से सम्बन्धित हास्य शायरी प्रस्तुत की तो शब बलरामपुरी ने जो फूल तुमने भेजे थे खत के जवाब में अब भी महक रहे हें मेरी किताब में, नजमी कमाल द्वारा साजिश है सबकी हमको मिटाने के वास्ते, हम जी रहे हैं सबको बचाने के वास्ते सुनाया तो रूखसाार ने बलरमपुरी ने हमारे पुरखों की ये अन बेंच डालेगें, कलाम गांधी की ये शान बेंच डालेगें शायर कासिम अब्बास द्वारा हम लोग बस ऐसे ही इन्सान से मिलते दुनिया में, वसीम रामपुरी ने चुनेगें फूल सारे कांटे जितने हें मसल देगें, वतन की जमीं पर हम वफा का इतर मल देगें सुनाया तो लोगों ने खाूब तलियां बजाईं। पीके धुत ने हास्य वरूंग की रचनाएं पड़ी तो लोगों ने खूब आनन्द लिया। जौहर कानपुरी ने अंगारों को फूल बनाया जाएगा, नदीम फर्रूख ने इस तरह तेरे इश्क में फना हो जाऊं, हवा बनाऊं तुझे और मैं दिया हो जाऊं सुनाया। मुशायरे में याकूब अज्म गेण्डावी, शबीना अदीब व अन्य शायरों ने अपनी रचनाएं पढ़ी।
*प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियोें को पहली बार महोत्सव समिति ने नगद पुरस्कार से किया सम्मानित*
महोत्सव के मंच पर जिले की प्रतिभाओं को पहली बार नगद पुरस्कार देकर महोत्सव समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी जेबी सिंह ने विभिन्न प्रतियोगितओं के विजेता प्रतिभगियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने मेंहदी प्रतियोगिता सीनियर में अंशिका प्रथम स्थान, उपासना श्रीवास्तव द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाली नर्गिस को, रंगोली जूनियर में प्रथम स्थान पाने वाली शिखा तिवारी, रंगोली सीनियर प्रतियोगिता में आकृति श्रीवास्तव को प्रथम तथा दीप्ति श्रीवास्तव को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी प्रकार पेंंिन्टंग प्रतियोगिता में एक मात्र प्रथम पुरस्कार संतोष दूबे को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार नृत्य एवं गायन में विजेताओं को साठ हजार रूपए की धनराशि, राजकीय पालीटंेक्निक के बच्चों को उनके माॅडल के लिए दस हजार रूपए, मेंहदी प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के विजेताओं को दस हजार रूपए, रंगोली प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के विजेताओं को 8 हजार रू, रंगोली प्रतियोगिता जूनियर वर्ग के विजेताओं को पांच हजार रूपए तथा पंेन्टिंग सीनयिर वर्ग के विजेताओं को पांच हजार रूपए सहित स्थानीय प्रतिभाओं को एक लाख रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
*महोत्सव का सफल आयोजन सम्पन्न कराने वालों को भी मिला सम्मान*
महोत्सव का सफल आयोजन सम्पन्न कराने में अपनी भूमिका निभाने वाले अधिकारियों-कर्मचाारियों, संस्थाओं तथा अन्य सम्भ्रान्तजनों को महोत्सव समिति के अध्यक्ष/जिलाधिकारी जेबी सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में पी0डी0 गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी
सौरभ भट्ट उपजिलाधिकारी तरबगंज, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल, भरत यादव क्षेत्राधिकारी सदर, वीरपाल पी.डी. डीआरडीए, अशोक यादव अधिशासी अभियंता विद्युत ,राम निवास अवर अभियंता पी0डब्लू0डी0,योगेश चैहान अवर अभियंता पी0डब्लू0डी0, अरूण कुमार मिश्र एआईजी स्टाम्प,अर्जुन सिंह ड्राइंग इंस्ट्रक्टर राजकीय पालीटेक्निक,घनश्याम सागर डी.पी0आर0ओ0,स्वर्ण सिंह अधिशासी अधिकारी नपाप गोण्डा,मुकीम अहमद अधिशासी अभियंता जल निगम,मो0 शरीफ सफाई निरीक्षक, एस0एन0 त्रिपाठी तहसीलदार सदर,संजय सिंह जिला व्यायाम शिक्षक, प्रत्यूष राज ताइक्वांडो एसो0 गोण्डा, डा0 सर्वेश गौतम ए0आर0टीओ,अंजनी कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी, विनय सिंह जिला कृषि अधिकारी,पी0एन0 सिंह जिला गन्ना अधिकारी,वी0एस0 शुक्ला पी0ओ0 डूडा, संतोष कुमार देव पाण्डेय बी0एस0ए0, डा0 संतोष श्रीवास्तव सी0एम0ओ0, राजीव कुमार डी0एस0ओ0, हंस राज उपनिदेशक सूचना, अमित कुमार गुप्ता ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर,अरूण कुमार सिंह सूचना कार्यालय, शमीम अख्तर, उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल, आर0वी0सिंह प्राध्यापक एल0बी0एस0 कालेज, एस0 पी0 त्रिपाठी जिला विद्यालय निरीक्षक, सी0बी0 सिंह प्रधानाचार्य जीआईसी,डा0 मुकुल तिवारी उपनिदेशक कृषि,के0के0 उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रदीप मिश्रा परियोजना प्रबंधक कौशल विकास,अशोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, दशरथ सी बेहरा अग्रणी बैंक प्रबंधक, गोण्डा, लईक आलम संयोजक हाकी प्रतियोगिता, कमरूद्दीन एडवोकेट स्वागताध्यक्ष हाकी प्रतियोगिता, संजीव सिंह एडवोकेट, शिवा कान्त मिश्र विद्रोही संयोजक कवि सम्मेलन, मो0 आमिल अंसारी संयोजक कुलहिन्द मुशायरा, फहीम सिद्दीकी, सभासद (वालंटियर सहयोग),प्राची खरे इवेंट मैनेजर,उज्जवल खरे इवेंट मैनेजर को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। इसी प्रकार निर्णायक मण्डल के सदस्यों, सद्भावना स्वच्छता रैली में, तहसील स्तरीय आडीसन टीम,गोण्डा गौरव गीत के गायक तथा विशिष्ट सहयोगी, बेस्ट स्टाल एवार्ड. राजकीय पालीटेक्निक, गोण्डा-प्रथम,पंचायती राज विभाग गोण्डा- द्वितीय,सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग गोण्डा – तृतीय, बेस्ट प्रोजेक्ट एवार्ड, सिविल- सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रथम, इलेक्ट्रानिक- स्मार्ट ग्रिड सिक्योरिटी सिस्टम द्वितीय, मैकेनिक्ल- गियरलेस पावर ट्रांसमिशन मैकेनिज्म, इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियरिंग- सोलर हेल्मेट, सिविल इंजीनियरिंग -रोटेटिंग विल्डिंग को तृतीय तथा उद्घोषक टीम में रघुनाथ पाण्डेय, मो0 याकूब सिद्दीकी, डा0 उमा सिंह, इरफान मोईम,डा0 वाटिका केवल, प्रो0 ए0के0 रजा, सुनील सोनी तथा के0के0 श्रीवास्तव को भी डीएम द्वारा स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।