आजमगढ़- जिले के तरवां क्षेत्र के चौरी बेलहा महाविद्यालय तरवां के प्रांगण में स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह की चतुर्थ पुण्य तिथि पर चतुर्थ अखिल भारतीय इनामी हाँकी प्रतियोगिता का उद्घाटन 30 जनवरी को होगा। निरंतर 6 दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का समापन 4 फरवरी 2019 को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से कुल 25 टीमें भाग ले रही हैं। पिछले चार वर्षों से लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन महाविद्यालय के संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बाबा चंद्रदीप सिंह की पुण्यतिथि में आयोजित जाता है। उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम के संयोजक और महाविद्यालय प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में दी। श्री सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए इस राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जाता है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोगों की जागरूकता खेल के प्रति बढ़े और खेल के माध्यम से ही युवाओं को रोजगार भी मिले। श्री सिंह ने आगे कहा राष्ट्रीय खेल को ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए हम लोग अपने स्तर से भरपूर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की सीबी एकेडमी के नाम से एक संस्था चलती है, जिसमें क्षेत्र के प्रतिभावान गरीब बच्चों को इसमें शामिल कर उनको हांकी के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि भविष्य में यहां से निकलने वाली प्रतिभाएं देश का नाम रोशन कर सकें। कुछ समय में ही एकेडमी के खिलाड़ी अपने प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे। इन बच्चों का पूरा खर्च एकेडमी और विद्यालय प्रबंधन वहन करता है। इस प्रतियोगिता में बीजी रुड़की, बीएसएफ जालंधर, एसएसबी लखनऊ, मेंकांस रांची, आर्मी दानापुर बिहार, बीजी आर्मी पुणे, हावड़ा यूनियन क्लब कोलकाता, मालवीय स्पोर्टिंग क्लब वाराणसी, एकलव्य एकेडमी बिहार, एफसीआई गोरखपुर, डीएलडब्लू वाराणसी, स्पोर्ट कॉलेज वाराणसी, साईं सेंटर वाराणसी, यंग स्टार क्लब बरेली, गुरु गोविंद सिंह कॉलेज लखनऊ, साइंर् सेंटर लखनऊ, स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर, मास्टर चंदगीराम स्टेडियम सैफई ,स्टेडियम शाहजहांपुर, अ़ार के वाइ आजमगढ़, स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया, स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया, स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ, एवं तारा क्लब बहराइच की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 4 फरवरी 2019 को खेला जाएगा। इस अवसर पर खेल समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्र गुड्डू, चंचल यादव, खेल महासचिव रामानंद राजभर, रामनयन सिंह कोच, श्यामनरायन यादव, विजय यादव, भोनू सिंह, राकेश सिंह, डब्बलू, देवेन्द्र सिंह, गुड्डू सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़