बरेली। शहर के किला नदी पर एक युवक ने फिल्मी स्टाइल में आत्महत्या कर ली। युवक किला नदी के पास जाकर खड़ा हुआ और बोला- मैं मरने जा रहा हूं, कोई बचा सकता है तो बचा लो। इतना कहने के बाद युवक ने नदी में छलांग लगा दी। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस को घंटों बाद उसका शव बरामद हुआ। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आपको बता दें कि मृतक थाना किला क्षेत्र के छावनी का रहने वाला शंकरा उर्फ महेश कश्यप है। उसके घर के आस-पास से ही किला नदी बह रही है। बताया जा रहा है कि मृतक शंकरा शराब का आदी था। वह शराब पीकर आए दिन अपनी पत्नी से झगड़ता था। गुरुवार रात को भी उसकी अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। जिसकी बाद देर रात वह घर से निकल गया। परिजनों ने काफी ढूंढा मगर नहीं मिला। पता चला कि वह किला नदी पर पहुंच गया है। किला पुलिस की माने तो मृतक शंकरा बीते कई महीनों से मानसिक बीमारी से भी जूझ रहा था। उसका इलाज भी चल रहा था। जिसकी वजह से भी वह परेशान रहा करता था। शंकरा के तीन बच्चे है। बताया जा रहा है कि शंकरा इससे पहले भी कई बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुका था। हालांकि हर बार उसे बचा लिया जाता था। मगर गुरुवार रात को कोई उसे बचा नहीं सका। पुलिस को भी कई घंटों बाद उसका शव बरामद हुआ। शंकरा शराब का आदी था। हर दिन शराब पीकर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। कई बार गुस्से में उसने अपनी पत्नी को जान से भी मारने की कोशिश की थी। ऐसा ही गुरूवार रात को भी हुआ देर रात खाना खाने के बाद उसने अपनी पत्नी के साथ पहले मारपीट की बाद में किसी तरह से उसका परिजनों ने बीच-बचाव कराया तो वह गुस्से में घर से निकल गया और नदी में कूदकर जान दे दी। सीओ सेकेंड आशीष ने बताया कि आस-पास के लोगों ने बताया कि कूदने से पहले उसने कहा था कि कोई उसे बचा सकता है तो बचा ले।।
बरेली से कपिल यादव