कानपुर- ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर द्वारा मुरादाबाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए शहर के 36 खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। ज्ञातव्य कराते चलें एक और 2 मई को मुरादाबाद में ग्रेप्पलिंग मल्लयुद्ध भारत की प्राचीन सभ्यता से जुड़ा हुआ खेल की प्रतियोगिता का आयोजन ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न भार वर्गों के प्रतिभागी प्रतिभाग करने जा रहे हैं। ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के महासचिव सुनील चतुर्वेदी ने बताया की प्रतियोगिता में शहर से जाने वाले बच्चों में बालक एवं बालिकाओं की संख्या लगभग 36 है और आशा व विश्वास दिलाया कि शहर के बच्चे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पदक प्राप्त कर 25 और 26 मई को नासिक में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना चयन सुनिश्चित कराएंगे और कानपुर जिले का एक नया कीर्तिमान ग्रेप्पलिंग प्रतियोगिता में स्थापित करेंगे। महासचिव सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर की तरफ से टीम कोच मधु शर्मा, शिव सेवक शर्मा, टीम मैनेजर विनीता यादव व कोषाध्यक्ष दुर्गेश्वर श्रीवास्तव संयुक्त सचिव विनीत सिन्हा टीम के साथ ही 30/04/2018 को प्रस्थान करेंगे।
– कानपुर से आकाश रावत की रिपोर्ट