Breaking News

ग्राम सभा की भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद, तहसील पर किया प्रदर्शन

वाराणसी- राजातालाब तहसील क्षेत्र के शाहंशाहपुर गांव में नवीन परती भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए हैं। नवीन परती भूमि पर गांव के ही परमा देवी पत्नी कैलाश ने कब्जा कर रखा था उसे अब वहां से हटाकर गांव के रजिंदर, पकौड़ी, पप्पू, प्रकाश, पिल्लू ने कब्जा कर लिया है। इसे लेकर दलित बस्ती के दो गुट आमने-सामने हो गए हैं। नवीन परती से हटाए जाने को लेकर परमी देवी के पक्ष में आधा दर्जन लोग तहसील पर पहुंचे और हाथ में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते रहे। इन लोगों का कहना था कि वह भूमि सरकारी है। विपक्षी गण दबंग किस्म के हैं जिस कारण से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। सरकारी भूमि पर चार दिवारी बनाकर अतिक्रमण कर रहे हैं जिसे खाली कराया जाए। यह लोग सोमवार को भी तहसील पर धरने पर बैठे थे। मंगलवार को एक बार फिर यही लोग तहसील पर आ धमके। इन लोगों का कहना था कि सोमवार के धरने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रुका है। उप जिलाधिकारी राजातालाब अमृता सिंह ने थानाध्यक्ष व राजस्व कर्मियों को जांच आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। नायब तहसीलदार अरुण गिरी को मौके पर भेजकर जानकारी लेने के लिए भी निर्देशित किया है।

रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *