ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन का द्विवार्षिक सम्मेलन संपन्न

अमेठी-ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा अमेठी के बैनर तले चतुर्थ द्विवार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम विकास भवन अमेठी के सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें निर्विरोध रूप से कार्यकारिणी का गठन हुआ । सुभास पांडेय जिलाध्यक्ष साबिरअनवर जिलामंत्री धर्मेंद्रप्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव बहादुर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष अवनीश श्रीवास्तव प्रांतीय प्रतिनिधि अवधेश प्रताप सिंह कोशाध्यक्ष शिवकुमार संगठनमंत्री दिग्विजय सिंह ऑडिटर राजीव कुमार संयुक्तमंत्री मिडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र एवं उपाध्यक्ष के रूप में मोहनलाल मौर्य राकेशकुमार राममिलन यादव धर्मेंद्र श्रीवास्तव मनोज मिश्रा श्रीमती ललित त्रिपाठी को सर्वसम्मति से चुना गया।संरक्षक के रूप में जे बी डी ओ श्री रामकृष्ण पांडेय को चुना गया। इस मौके पर ग्रामविकासाधिकारी संघ उत्तरप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष गंगेश शुक्ला संरक्षक रामेश्वर प्रसाद पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह परिहार एम् पी लाल उर्मिला सिंह बी डी ओ के साथ शैलेंद्र प्रताप सिंह अरुण तिवारी रामसेवक यादव रायबरेली प्रतापगढ़ व् सुलतानपुर के अध्यक्ष मंत्री व् साथी उपस्थित रहे ।जिले के समस्त ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे। संघ में त्रिसूत्रीय मांग न मानने पर 5 जून से अनीश्चित कालीन हड़ताल प्रदेश स्तर पर होगा। अजय सिंह जीवन प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे।
– सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *