गौ तस्करों से हुई पुलिस की मुठभेड़: 3 गौ तस्कर प्रतिबंधित मांस व तमंचा तथा देशी बम के साथ हुए गिरफ्तार

बिंदकी/ फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी बिंदकी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में दिनांक 15 फरवरी 2022 को अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बिंदकी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के नाथू खेड़ा तिराहे पर ग्राम आलमगंज में हुई गोकशी का अंजाम देने के पश्चात गौ तस्करों द्वारा गौ मांस बेचने के उद्देश्य से ले जाते हुए मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस ने उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। पकड़े गए दो व्यक्तियों से 25-25 किलो गौ मांस व एक अभियुक्त के पास से तमंचा व कारतूस तथा अन्य दो व्यक्तियों से दो – दो देसी बम बरामद किए। पुलिस ने उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाना बिंदकी पर मुकदमा अपराध संख्या 54/2022 धारा 147, 148, 149, 307 आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 55/2022 धारा 3/5/8 गोवध निवारण एवं मुकदमा अपराध संख्या 56/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तथा मुकदमा अपराध संख्या 57और 58/ 2022 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया। उक्त अपराध में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश पुलिस जारी किए हैं। गिरफ्तार हुए अभियुक्त गणों में सब्बू पुत्र अब्दुल रशीद, फुरकान पुत्र इसहाक, गुलफाम पुत्र अब्दुल रशीद निवासीगण ग्राम आलमगंज थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करने हेतु रवाना किया और उक्त अभियुक्तों से बरामद दो बाइकों को 207 एमबी एक्ट के तहत सीज किया।

– आरबी निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *