आजमगढ़- रौनापार थाना क्षेत्र के बहावनपुर गांव में सात माह पूर्व हुए गैर इरादतन हत्याकांड के मुकदमे में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपित को पुलिस ने मंगलवार की सुबह सपहा पाठक गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चापड़ व चुरायी गयी मोबाइल भी बरामद कर लिया। रौनापार थाना क्षेत्र के बहावनापुर गांव में 11 नवंबर 2018 को आपसी रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुस कर लाठी डंडा व गड़ासी से हमला कर दिया था। इस हमले में शंकर, उसके पुत्र राजनाथ, पत्नी विद्यावती देवी, बहू चंदा गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। हमला करने के बाद हमलावर घर में रखा मोबाइल भी उठा ले गए थे। इस घटना में घायल राजनाथ व उसके पिता शंकर की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। मृत शंकर के भाई उदयभान पटेल के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मृतक पक्ष ने राजबल्लभ,शिराज , विजय पुत्र राजबल्लभ व अवनीश पुत्र गोविन्द के साथ ही अमन पुत्र शिवनाथ पर इस घटना का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी , जिसमें सभी आरोपी तो गिरफ्तार हो गए थे लेकिन आरोपी विजय पुत्र राजबल्लभ फरार चल रहा था। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने इस दोहरे गैर इरादतन हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया की वांछित चल रहे आरोपित विजय पुत्र राजबल्लभ की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि रौनापार थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश पाठक ने उक्त हत्यारोपित को मंगलवार की सुबह सपहा पाठक गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चापड़ व मृतक के घर से चुरायी गयी मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़