वाराणसी/सेवापुरी- कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडीह व भुसौला गांव में बीती रात चोरों ने हौसला प्रसाद मिश्र के मकान में पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर गृहस्वामी को कमरे में बंधक बनाकर लगभग तीन लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के जेवरात कपड़े व नगदी चुरा ले गए। खटपट की आवाज होने पर गृहस्वामी दंपति ने हो हल्ला मचा कर कमरे से बाहर निकलने की कोशिश किया।परंतु चोरों ने बाहर से कमरा बंद कर दिया था।जिसके कारण गृह स्वामी कमरे से बाहर नहीं निकल पाया। इसी तरीके से कपसेठी थाना क्षेत्र के भुसौला गांव निवासी मुन्ना सिंह के घर में चोरों ने छत पर चढ़कर सीढ़ी के सहारे कमरे में घुसकर सात हजार नगदी के साथ कपड़े व कुछ जेवरात चुरा ले गए। हल्ला गुल्ला होने की आवाज सुनकर चोर लाखों का माल समेट कर चंपत हो गए। घटना की सूचना देर से कपसेठी पुलिस को दी गई।सूचना पर पुलिस दोपहर में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि हौसला प्रसाद अपनी पत्नी के साथ पक्के मकान के एक कमरे में सो रहे थे। गुरुवार की देर रात चोरों ने मकान के पीछे लगे दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर घुसने के बाद दंपति को कमरे में बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद चोरों ने कमरे में घुसकर अलमारी व बॉक्स का ताला तोड़कर लगभग तीन लाख रुपये मूल्य से ज्यादा के जेवरात कपड़े व नगदी चुरा ले गए। गृहस्वामी के अनुसार चोरो ने 80 ग्राम सोना,ढाई किलो चांदी के साथ 11 हजार नगद व कीमती कपड़े चुरा ले गए है। गृह स्वामी के दो पुत्र हैं एक इलाहाबाद और दूसरा वाराणसी में नौकरी करता है जो परिवार सहित बाहर थे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ(विनोद सिंह)वाराणसी