गाजीपुर। गांव में कच्ची शराब की भट्टियां लगाकर शराब बनाने और बेचने के अवैध कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। भारी संख्या में महिलाओं संग किए गए प्रदर्शन में जिला प्रशासन से तत्काल इस मामले पर कार्यवाही की मांग की गई।सैदपुर तहसील के हरिहरपुर ग्राम के सैकड़ों ग्रामीण आज जिला मुख्यालय पहुंचे और गांव में कच्ची शराब की भट्टियां बनाकर शराब बनाने और उसकी बिक्री को लेकर अपना गुस्सा प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इस कारोबार के चलते गांव के तमाम पुरुष नशे के आदी हो गए हैं और आए दिन झगड़े फसाद का कारण यह शराब बन रही है। महिलाओं ने प्रशासन से शराब के चल रहे इस अवैध कारोबार को तत्काल बंद करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे