बरेली। शहर मे गांधी उद्यान के सामने सीवर लाइन की खुदाई का कार्य पूरा होने से कुछ हद तक समस्या का समाधान हो गया है लेकिन सड़क बराबर न होने से वाहन फंस रहे हैं। दलदल से ही वाहनों को गुजारा जा रहा है। शनिवार को एक टेंपो दलदल में फंस गया। इसकी वजह से पीछे से आ रहे वाहनों की रफ्तार थम गई। ट्रैफिक पुलिस ने सेतु निगम के अधिकारियों से रोलर से सड़क बराबर करने के लिए कहा है। सड़क बराबर होने के बाद समस्या खत्म हो जाएगी। गांधी उद्यान के सामने सीवर लाइन खुदाई का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इसके बाद चौकी चौराहा की तरफ वाहनों को गुजारा जाने लगा पर खुदाई की वजह से यहां दलदल बन गया है। जिसमें वाहन फंस रहे हैं। इसके बाद छोटे से पार्क के चक्कर लगाकर सड़क की दूसरी तरफ आना पड़ रहा है। दूसरी तरफ आने के लिए भी ऊबड़-खाबड़ सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। उसके बाद वनवे पर जाने की वजह से जाम की स्थिति उतपन्न हो रही है। जब तक इस सड़क को पत्थर डालकर बराबर नहीं किया जाता है, तब तक दिक्कत बनी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जल्द ही इस सड़क से जाम से निजात मिल जाएगी। वहीं दूसरी तरफ चौपुला चौराहा पर भी ओवरब्रिज बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। एक तरफ से पटेल चौक तरफ का रास्ता फ्लाईओवर मे जुड़ गया है। किला की तरफ पहले से ही फ्लाईओवर बन चुका है। पटेल चौक और पुलिस लाइंस की तरफ कुछ काम बाकी रह गया है। फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद यहां भी आसानी से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। वहीं मार्च तक इसाईयों की पुलिया की तरफ का रास्ता खुलने की कोई उम्मीद न दिख रही है।।
बरेली से कपिल यादव