पटना/बिहार-पश्चिम चम्पारण जिले के साठी थाना अंतर्गत वाहन जांच के क्रम में बाईक से गाँजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा। इसकी पुष्टि करते हुए साठी थानाध्यक्ष अवधेश झा ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से गांजा लेकर नरकटियागंज बेतिया मुख्य पथ से गुजरने वाले है जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना से थोड़ी दूरी पे नाका लगाकर वाहन जांच शुरू कर दी गयी । जांच के क्रम में हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाईल में छुपाकर रखे 1 किलो 800 ग्राम गाँजा बरामद किया गया तथा तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय थाना के सिंहपुर निवासी मुखदेव पटेल के रूप में की गई है। जिसके विरुद्ध कांड संख्या 56/18 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार
गाँजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
