गंगा में ऊफान के बाद नाद व गोमती भी ऊफनाई

पिपरी गांव पानी से घिरा सम्पर्क मार्ग टूटा बाढ के पानी से सैकङों एकङ फसल जलमग्न
वाराणसी/चौबेपुर – गंगा में आये ऊफान के चलते नाद व गोमती नदी का भी कहर भी जारी हो गया है ।पानी चतुर्दिक फैल जाने के बाद नाद नदी के बीच बसे इलाके के गांव पिपरी चतुर्दिक पानी से घिर गया है ।वही नदी में किसानों की बोई गई फसल धान,बाजरा ,अरहर ,तिल,आदि की सैकङों एकङ फसल जलमग्न हो गई ।वही मठिया प्राथमिक विद्यालय में पानी घुस गया है ।पशुओ के चारे का संकट गहरा गया है ।गांव मे पीने के पानी का भी संकट हो गया ।लोग प्रदूषित पानी पीने के लिए बाध्य हैं ।आस पास के गांवो धौरहरा ,भगवानपुर धुडूआं ,टेकुरी ,लक्ष्मीसेन पुर ,राजवारी ,वर्थरा खुर्द ,अजांव (टाङपर ) आदि गांवो के किसानो की फसले भी जलमग्न हो गई हैं ।वही गंगा के ऊफान के चलते गंगा के किनारे शिवदशां ,मुरीदपुर ,परनापुर ,गौराउपरवार ,रामपुर ,चन्द्रावती ,आदि कई गांवो के किसानो की सब्जी की फसले व पशुओ के चारे जलमग्न हो गये है ।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *